Posts

Showing posts from July, 2021

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे शुभम चौहान* राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को किया गौरवान्वित

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल    युवा गतिविधियों एवं उल्लेखनीय कार्यों से देश में अपनी पहचान बनाने वाले मध्यप्रदेश के श्री शुभम चौहान को भारत सरकार द्वारा युवा गतिविधियों के क्षेत्र दिया जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार 'राष्ट्रीय युवा पुरस्कार' 2018-19 के लिए चयनित किया गया है, यह पुरस्कार प्रतिवर्ष युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 29 वर्ष तक के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी उत्कृष्ट गतिविधियों के आधार पर प्रदान किया जाता है। वर्ष 2018-19 के लिए मध्य प्रदेश से चयनित होने वाले शुभम चौहान एकमात्र युवा है।   लंबे अंतराल बाद प्रदेश को मिलें पुरस्कार, दिल्ली में होगा समारोह अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा, यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि 10 वर्षों के अंतराल के बाद प्रदेश को यह पुरस्कार प्राप्त हो रहे हैं। शुभम मूलत: राजधानी के समीप स्थित ग्राम तामोट के सामान्य परिवार से हैं, उन्होंने अपनी पढ़ाई शासकीय बेनजीर कॉलेज एवं हमीदिया कॉलेज से की है , वर्तमान में बरकतउल्ला विश्ववि

आरोप: 'मेरी बेटी को परेशान कर रहा आईपीएस, रातभर करता है कॉल, इंजीनियर ने सीएम योगी से की शिकायत

Image
  गाजियाबाद के इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने प्रयागराज में तैनात एक सीनियर आईपीएस अधिकारी पर देर रात बेटी को मोबाइल पर कॉल कर परेशान करने का आरोप लगाया है। ट्विटर पर इसकी शिकायत की है। यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से मामले पर संज्ञान लेने की बात कही गई है। साथ ही पीड़ित को गाजियाबाद पुलिस में शिकायत देने की सलाह भी दी है। शुक्रवार को ट्विटर पर की गई शिकायत के मुताबिक, इंजीनियर का कहना है कि उनकी बेटी को अलग-अलग नंबरों से फोन करके परेशान किया जा रहा है। परेशान करने वाला व्यक्ति कोई आम आदमी नहीं, बल्कि यूपी पुलिस का एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर है।  नंबर ब्लॉक करते ही आईपीएस अधिकारी द्वारा नए नंबर से कॉल करके बेटी को परेशान किया जाता है। पीड़ित ने शुक्रवार शाम को ट्विटर और मुख्यमंत्री, डीजीपी ऑफिस, यूपी पुलिस, आईपीएस एसोसिएशन आदि को टैग करते हुए इस संबंध में शिकायत की है। तीन साल से चल रहा आरोप का दौर पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति के ट्विटर हैंडल से यह शिकायत की गई है, उसकी जांच पड़ताल करने पर यह सामने आया कि पिछले तीन सालों से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

7 आरोपीगण को 2-2 वर्ष की सजा और जुर्माना

Image
शाजापुर। न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपीगण 1.रऊफ खां पिता हजारी खां उम्र 55 वर्ष, 2. जाकिर खां पिता हजारी खां उम्र 55 वर्ष, 3. पप्पू खां पिता रऊफ खां उम्र 35 वर्ष, 4. बिलाल खां पिता रऊफ खां उम्र 35 वर्ष, 5. जुबेर खां पिता जाकिर खां उम्र 30 वर्ष, 6. यूसूफ खां पिता हजारी खां उम्र 50 वर्ष, 7. नईम खां पिता यूसूफ खां उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम सलिया थाना अ.बडोदिया जिला शाजापुर को धारा 148 भादवि में 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड, धारा 323/149 भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड, धारा 323/149 भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, घटना दिनांक 01.10.2015 की है, फरियादी रईश पिता निसार शाह निवासी ग्राम सालिया दिन के करीबन 4 बजे आरोपी रऊफ खां ने गांव में आम रोड के पास जंहा पाल बना रखी थी, वहां पर पानी भर गया था पर था। उस जगह की नप्ती सीमांकन करने पटवारी एवं ग्राम चौकीदार आए

स्तनपान बनाए बच्चे को आयुष्मान विश्व स्तनपान सप्ताह (01-07 अगस्त) पर विशेष • जन्म के पहले घंटे में जरूर पिलाएं माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध • स्तनपान से बच्चों को मिलती है बीमारियों से लड़ने की ताकत • सप्ताह की थीम होगी - ‘स्तनपान सुरक्षा की जिम्मेदारी, साझा जिम्मेदारी’

Image
  लखनऊ, 31 जुलाई - 2021   कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ने की चर्चा के बीच यह भी जानना जरूरी है कि जो माताएं बच्चे को सही समय पर और सही तरीके से भरपूर स्तनपान कराती हैं, उन्हें बच्चे को लेकर बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। मां के दूध की अहमियत सर्वविदित है, यह बच्चे को रोगों से लड़ने की ताकत प्रदान करने के साथ ही उसे आयुष्मान भी बनाता है। कोरोना ही नहीं बल्कि कई अन्य संक्रामक बीमारियों से मां का दूध बच्चे को पूरी तरह से महफूज बनाता है। इसलिए स्तनपान के फायदे को जानना हर महिला के लिए बहुत ही जरूरी है। इसके प्रति जागरूकता के लिए ही हर साल एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए ही इस साल इस सप्ताह की थीम-‘स्तनपान सुरक्षा की जिम्मेदारी, साझा जिम्मेदारी’ तय की गयी है ।     संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पियाली भट्टाचार्य का कहना है कि शिशु के लिए स्तनपान अमृत के समान होता है। यह शिशु का मौलिक अधिकार भी है। माँ का दूध शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी है । यह

तिलक पुण्यतिथि पर आभासी संगोष्ठी एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

Image
डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 122वीं आभासी संगोष्ठी में बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर व्याख्यान लोकमान्य तिलक और उनका भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर मुख्य अतिथि श्री ब्रजकिशोर शर्मा(राष्ट्रीय अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख एवं डॉ. हरिसिंह पाल तथा अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी इन्दौर एवं मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा(कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) होंगे। विशेष अतिथि श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉ. सुनीता मंडल एवं डॉ. शिवा लोहारियाडॉ. प्रभु चौधरी रहेगी। संगोष्ठी के आयोजक डॉ. बाला साहेब तोरस्कर, संयोजक डॉ. रश्मि चौबे एवं संचालक डॉ. मुक्ता कौशिक होगी। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. विमलकुमार जैन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उर्वशी उपाध्याय, डॉ. ममता झा, श्रीमती गरिमा गर्ग, इला जायसवाल, डॉ. कृष्णा आचार्य एवं अध्यक्षता डॉ. चेतना उपाध्याय करेगी। काव्य गोष्ठी का विषय बरसात में हरियाली : वृक्षारोपण - पर्यावरण पर कविता प्रतियोगिता होगी जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय का सम्मान पत्र एवं प्रतिभागि

बेमिसाल: हरिद्वार की वंदना ने टोक्यो में रचा इतिहास, तैयारी के चलते पिता के निधन पर नहीं आ सकी थीं गांव

Image
  हरिद्वार के छोटे से गांव की वंदना कटारिया ने ओलंपिक में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में वंदना ने तीन गोल दागे और टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। वंदना ने ओलंपिक में हैट्रिक लगाकर पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी का यह खिताब भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि 1984 के बाद किसी भारतीय ने ओलंपिक में हैट्रिक नहीं लगाई थी वंदना ने ऐतिहासिक उपलब्धि से दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी है। अपनी तैयारी के चलते वह पिता के निधन पर भी गांव नहीं आ सकी थीं। वंदना की इस उपलब्धि पर परिजनों, ग्रामीणों और जिले के खेल अधिकारियों में जश्न का माहौल है। बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी वंदना कटारिया ने पढ़ाई के साथ हॉकी को अपना कॅरियर बनाने के लिए जी जान से मेहनत की है। वंदना कटारिया का जन्म 15 अप्रैल 1992 में रोशनाबाद में ही हुआ है। वंदना कटारिया ने पहली बार जूनियर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 2006 में प्रतिभाग किया। वर्ष 2013 में देश में सबसे अधिक गोल करने में सफल रहीं। ज

भोपाल में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड:ऐशबाग थाने के ASI, सिपाही और हवलदार तक ने सटोरियों से रुपए लिए थे; सबके रेट तय थे, SI जांच के दायरे में

Image
 भोपाल में एक ASI समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। ऐशबाग थाने के इन पुलिसकर्मियों पर सटोरियों से रुपए लेने के आरोप लगे थे, जिसकी शिकायत DIG इरशाद वली से की गई थी। जांच के बाद शुक्रवार देर रात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। पुलिसकर्मियों ने 800 से लेकर 1500 रुपए तक लिए थे। इस मामले में थाना प्रभारी भी जांच के दायरे में हैं। जानकारी के मुताबिक, 26 साल के शाहरूख हसन नाम के एक युवक ने SI नीलेश अवस्थी समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की थी। हसन का कहना था कि पुलिस की निगरानी में जुआ और सट्‌टा चल रहा है। हसन ने बताया कि पुलिसकर्मियों का रेट तय था। हसन ने ASI जयप्रकाश पांडे पर 1500 रुपए, हवलदार संपूर्ण आनंद और आरक्षक कुलदीप पर 1000-1000 रुपए के अलावा आरक्षक अरविंद वर्मा, अतुल, चंदू रघुवंशी और राकेश ठाकुर पर 800-800 रुपए लेने के आरोप लगाए। हसन ने बताया कि पुलिसकर्मी लगातार उससे रुपए मांगते थे। इसके अलावा कॉन्स्टेबल गजराज थाना प्रभारी के ड्राइवर इकबाल खान को भी रुपए देने का दबाव बना रहा था। जांच के बाद शुक्रवार रात ASI जयप्रकाश पांडे, आरक्षक अतुल रैकवार, अरविंद

भिंड में 150 साल पुरानी जेल में हादसा, 2 कैदी गंभीर, 22 घायल, बैरक नंबर 2-7 ध्वस्त

Image
  भिंड. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के भिंड जिले में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब 150 साल पुरानी जेल की दीवारें भरभराकर गिर गईं. हादसे में 21 कैदी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. दोनों कैदियों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया. हादसे के लिए तेज बारिश वजह बताई जा रही है. इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही भी सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जेलर ओपी पांडेय ने बताया कि हादसा सुबह 5:10 पर हुआ. एक सिपाही ने देखा कि बैरक नंबर 7 का प्लास्टर गिर रहा है. उसने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और बाकी सिपाहियों को इकट्ठा किया. जैसे ही बैरक खोलना शुरू किया तो बैरक नंबर 7 पूरी तरह गिर गया. इसके बाद बैरक नंबर 2 की दीवारें भी गिर गईं. दीवारें गिरने से करीब 21 कैदी उसके नीचे दब गए. जैसे-तैसे सभी सिपाहियों को बैरक नंबर 8 में शिफ्ट किया गया. हादसे के वक्त बैरक नंबर 7 में 64 कैदी थे, जबकि जेल में कुल 255 कैदी हैं. PWD विभाग को 4 दिन पहले लिखा था पत्र जेलर ने बताया कि कुछ दिनों से जेल में पानी टपक रहा थ

पांडेसरा के रामकृष्ण विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 9 के छात्र ने कक्षा-11 के छात्र को बुलाकर किया चाकू से वार

Image
अंजना मिश्रा  पांडेसरा क्षेत्र के रामकृष्ण हिंदी विद्यालय में पढ़ने वाले दो विधार्थी के बीच कहासूनी हुई थी l उसी बीच दूसरे विधार्थी का बड़े भाई ने शुक्रवार को कक्षा-11 में पढ़ने वाले एक छात्र के पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल हुए विधार्थी को नए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है। नई सिविल अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक पांडेसरा इलाके के महादेवनगर में रहने वाले रोहितभाई पटेल अपने परिवार का भरण पोषण रिक्शा चलाकर करते है l उनका 17 वर्षीय पुत्र अंकित पटेल पीयूष पॉइंट-रामनगर के पास रामकृष्ण हिंदी विद्यालय में कॉमर्स लेकर कक्षा-11 में पढ़ रहा है।  वहीं अपने स्कूल में कक्षा-9 में पढ़ने वाले क्रिस नाम के 14 वर्षीय छात्र का शौचालय के नल में पानी आने को लेकर झगड़ा हो गया। गुरुवार को स्कूल में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। तो क्रिस ने शुक्रवार दोपहर अपने सगे भाई और दोस्तों को स्कूल के दरवाजे पर बुलाया। अंकित को क्रिस समेत स्कूल के पास बीच सड़क पर चाकू मारकर पेट में तीन बार वार किया । घटना के बाद घायल अंकित को नई सिविल अस्पताल में भर्ती करा

ग्राम खैरबार में शासकीय राजस्व एवं वन भूमि को भू-माफियाओं के द्वारा टुकड़े टुकड़े करके मोटी रकम लेकर बेचने तथा कब्जा के आधार पर अवैध विक्रय करने के संबंध में की गई शिकायत पर सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजस्व आपदा एवं आयुक्त सरगुजा संभाग तथा एसडीएम अंबिकापुर ने दिया जांच का आदेश

Image
==================== ग्राम खैरबार में शासकीय राजस्व एवं वन भूमि को भू-माफियाओं के द्वारा टुकड़े-टुकड़े करके मोटी रकम लेकर बेचने तथा कब्जा के आधार पर अवैध विक्रय करने के संबंध में डी०के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें निम्नलिखित तथ्यों पर शिकायत किया गया था।            ग्राम खैरबार रा.नि.मं. अंबिकापुर तहसील अंबिकापुर में खैरबार सीमा प्रारंभ से लेकर श्री के.एन.सिंह के फॉर्म हाउस तक रोड के एक तरफ राजस्व विभाग की शासकीय भूमि है, तथा रोड के एक तरफ वन विभाग की शासकीय भूमि है, उक्त सड़क खैरबार का मुख्य मार्ग है तथा उक्त मार्ग से बाकी बांध तक का रास्ता है, एवं उसके आगे अन्य ग्रामों को जोड़ने का एकमात्र रास्ता है।              उक्त मार्ग के दोनों तरफ जो शासकीय राजस्व विभाग की भूमि है उसे कुछ भू-माफियाओं के द्वारा कुछ लोगों से मोटी रकम लेकर अवैध कब्जा विक्रय किया गया है तथा उक्त अवैध कब्जा को क्रय करके कुछ लोगों द्वारा सड़क के किनारे कच्चा एवं पक्का मकान का निर्माण जोर शोर से अवैध तरीके से चल रहा है। एवं कुछ लोगों के द्वारा निर्माण करने निवास भी किया

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर FIR दर्ज, बॉर्डर डिस्प्यूट पर सख्त हुई मिजोरम पुलिस

Image
  अंजना मिश्रा  आइजोल: मिजोरम पुलिस ने कोलासिब जिले के वैरेंगते नगर के बाहरी हिस्से में हुई हिंसा के मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा राज्य पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मिजोरम पुलिस महानिरीक्षक जॉन एन के मुताबिक इन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. असम पुलिस के 200 जवानों पर FIR उन्होंने कहा कि सीमांत नगर के पास मिजोरम और असम पुलिस बल के बीच हिंसक झड़प के बाद सोमवार देर रात मिजोरम पुलिस ने वैरेंगते थाने में FIR दर्ज की थी. इस दौरान असम पुलिस के 200 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ भी मामले दर्ज हुए थे  मिजोरम के अधिकारियों को नोटिस इस बीच मिजोरम के कुछ अधिकारियों के खिलाफ असम प्रशासन ने नोटिस जारी किए थे. असम पुलिस के एक सूत्र ने शुक्रवार को कहा कि इन अधिकारियों को 28 जुलाई को समन जारी किये गये थे. इससे पहले कछार जिले के लैलापुर में असम और मिजोरम पुलिस बलों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें असम पुलिस के पांच कर्मी और एक निवासी की

कैसे है यह मानहानि? मीडिया रिपोर्टिंग के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचीं शिल्पा शेट्टी को झटका

Image
  बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ रिपोर्टिंग करने से मीडिया को रोकने का आदेश जारी करने से प्रेस की आजादी पर बुरा असर होगा। हालांकि, जस्टिस गौतम पटेल ने निर्देश दिया कि निजी व्यक्तियों के यूट्यूब चैनलों पर अपलोड 3 वीडियो हटा दिए जाएं और इन्हें फिर से अपलोड नहीं किया जाए क्योंकि वे दुर्भावनापूर्ण हैं और ये विषय की सच्चाई जांच करने की तनिक भी कोशिश नहीं करते हैं अदालत ने कहा कि प्रेस की आजादी व्यक्ति के निजता के अधिकार के साथ संतुलित रखनी होगी। पोर्न फिल्में बनाने और इन्हें ऐप पर रिलीज करने के आरोप में शिल्पा के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री की नैतिकता पर तीनों वीडियो में टिप्पणी की गई थी और उनके अभिभावक के तौर पर भूमिका पर सवाल किए गए थे। अदालत, 19 जुलाई को कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा और उनके परिवार के खिलाफ कथित मानहानिकारक खबरों को प्रकाशित किए जाने पर अभिनेत्री की ओर से दायर मुकदमे पर सुनवाई कर रही है कुंद्रा (45) अभी न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं। शिल्पा ने एक अंतरिम अर्जी के जरिए मीडिया को किसी भी ''ग

हत्या करने वाले 7 आरोपीगण को आजीवन कारावास और जुर्माना

Image
  शाजापुर। न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपीगण (1)रईस शाह पिता निसार शाह  उम्र 35 वर्ष, (2) सईद शाह पिता निसार शाह उम्र 32 वर्ष (3) शाहिर पिता निसार शाह उम्र 30 वर्ष, (4) निसार पिता मंजूर शाह उम्र 65 वर्ष, (5) अनीस पिता निसार शाह उम्र 40 वर्ष, (6) आरिफ खां पिता मजीद खां उम्र 42 वर्ष, (7) मो.फारूख पिता एहमद खां उम्र 62 वर्ष निवासीगण ग्राम सालिया  को धारा 302/149 भादवि में आजीवन कारावास एवं 3000-3000 रूपयें अर्थदण्ड , धारा 307/149 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपयें अर्थदण्ड, धारा 323/149 भादवि में प्रत्येक शीर्ष में 6-6 माह का कारावास एवं 500-500 रूपयें अर्थदण्ड, धारा 25(1-बी)(बी) में आरोपीगण को आयुध अधिनियम में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें अर्थदण्ड, धारा 148 भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रु. अर्थदण्ड, धारा 506 भाग-2 भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रु. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। सहा. जिला मीडिया प्रभारी  संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर  ने बताया कि, घटना दिनांक 01.10.2015 को फरियादी

जरा सी बात पर नाबालिग ने रची बड़े भाई की हत्या की साजिश, दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

Image
 धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसे जानकर किसी की भी रूह कांप जाए.थाना भखारा अंतर्गत ग्राम भठेली में मामूली बात पर छोटे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि बड़े भाई के डांटने व थप्पड़ लगाने से आक्रोशित होकर बदला लेने की नियत से नाबालिग लड़के ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. हत्याकांड में पुलिस ने 2 आरोपी सहित नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया है. मामला 29 जुलाई का है. पुलिस को भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडसर जाने वाले मार्ग पर शव मिलने की सूचना मिली थी. शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि मृतक का नाम टिकेंद्र उर्फ पप्पू (उम्र 21 वर्ष) भठेली निवासी है. मामले में पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर शव पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में इसे हत्या बताया गया. जिस पर थाना भखारा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मोटरसाइकिल को लेकर हुआ था विवाद पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक टिकेंद्र उर्फ पप्पू ने घर के पैसे से नई मोटरसाइकिल खरीदी थी. जिसे घ

भोपाल में युवती के चेहरे पर ब्लेड मारी:बर्थडे पार्टी में दूसरे लड़के से बात की तो कॉलेज स्टूडेंट पर दो लड़कों ने किया हमला; बोले- अब करो खूब बातें..

Image
  भोपाल के MP नगर में एक बर्थडे पार्टी के दौरान कॉलेज की छात्रा पर दो लड़कों ने ब्लेड से हमला कर दिया। लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि वह पार्टी के दौरान किसी और से बात कर रही थी। हमले के बाद आरोपी बोले- अब कर लो बात। उधर, छात्रा का कहना है कि वह आरोपियों को नहीं जानती। बुधवार को हुई घटना के दो दिन बाद वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि बुधवार रात एमपी नगर जोन-2 में होटल में बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी में छात्रा के अलावा अशोका गार्डन निवासी आरिफ और उसका दोस्त भी मौजूद था। देर रात तक चली पार्टी में अचानक हंगामा होने लगा। पता चला कि आरिफ ने दोस्त के साथ मिलकर छात्रा के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले के दौरान छात्रा किसी से बात कर रही थी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। आरोपी इवेंट आयोजित करते हैं टीआई अरजरिया ने बताया कि आरोपी इवेंट ऑर्गेनाइजर हैं। वारदात के बाद से फरार होने के बाद वे घर भी नहीं लौटे। उधर, पुलिस लगातार उनक

प्रैक्टिस के दौरान सिर में लगा हैमर थ्रो का गोला, महिला खिलाड़ी की मौत

Image
  क्यूबा की एक बेहद टैलेंटेड एथलीट एलेग्ना ओसोरियो मयारी का एक हादसे के बाद निधन हो गया था. महज 19 साल की मयारी यूथ ओलंपिक्स में कांस्य पदक हासिल कर चुकी थीं. हैमर थ्रो एथलीट मयारी प्रैक्टिस के दौरान बुरी तरह घायल हो गई थीं और कई महीने जिंदगी और मौत से जूझने के बाद वे इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. 19 साल की मयारी क्यूबा के ट्रैक एंड फील्ड स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थीं. इसी ट्रेनिंग के दौरान गलती से उनके सिर पर हैमर थ्रो का गोला लग गया था. ये हादसा इतना भयानक था कि इस घटना के बाद मयारी को सिर में काफी चोट आई थीं और वे कोमा में चली गई थीं. मयारी कुछ हफ्ते कोमा में रहने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. क्यूबा नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के प्रेसीडेंट ओस्वाल्डो वेंटो ने इस मौके पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि हम इस टैलेंटेड एथलीट के परिवार वालों के साथ खड़े हैं. इससे क्यूबा के स्पोर्ट्स कम्युनिटी को भी भारी क्षति पहुंची है.   इसके अलावा, अमेरिका की हैमर थ्रोअर टीम की सदस्य ग्वेन बेरी ने भी मयारी की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद है. वे बहुत प्रतिभाशाली खिल

साध्वी प्रज्ञा समेत कई राजनेताओं के नाम पर ट्रांसफर का बड़ा फर्जीवाड़ा! क्राइम ब्रांच करेगी जांच

Image
भोपालः मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए सांसदों, विधायकों के फर्जी लेटर का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. ताजा मामला भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत 3 सांसदों और एक विधायक से जुड़ा है. दरअसल आरोपियों ने सांसदों और विधायक के फर्जी लेटर नोट लिखकर कुछ कर्मचारियों का ट्रांसफर कराने की कोशिश की और इन फर्जी लेटर को सीएम आवास भेज दिया. हालांकि शक होने पर जब पुष्टि की गई तो मामले का खुलासा हुआ.  ऐसे हुआ खुलासा दरअसल भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और रायसेन जिले के सिलवानी से विधायक रामपाल सिंह के नाम पर फर्जी लेटर सीएम आवास भेजा गया. इन फर्जी लेटर्स में स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग के करीब 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रांसफर कराने की मांग की गई थी.  संदेह होने पर संबंधित सांसदों और विधायक से इसकी पुष्टि की गई. जिसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. सीएम आवास की तरफ से भोपाल क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की गई है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू

दर्द का अहसास: पदयात्रा करने गए थे भाजपा विधायक, नाराज लोगों ने सीवर के पानी में करा दी 'सैर'

Image
  पद यात्रा के दौरान भाजपा विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गढ़मुक्तेश्वर के ढोलपुर गांव की वीडियो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। पदयात्रा के दौरान जब विधायक गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें गांव की बदहाली से रूबरू कराया।  उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक को ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा है। ग्रामीणों ने विधायक को सड़क पर जमा सीवर के पानी में चलवाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  जानकारी के अनुसार, पद यात्रा के दौरान भाजपा विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गढ़मुक्तेश्वर के ढोलपुर गांव की वीडियो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। पदयात्रा के दौरान जब विधायक गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें गांव की बदहाली से रूबरू करायायहां तक कि प्रधानपति उनका हाथ पकड़कर सड़क पर भरे जलभराव के बीच ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए गढ़ विधायक कमल सिंह मलिक इन दिनों गांवों की पदयात्रा कर रह

बाजार और गलियों में बिजली विभाग के दलालों की पोंल

Image
पं सचिन शर्मा पत्रकार मिहोना✍🏻  〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️   मिहोना बिजली विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी  दलालों को सौंप दी गई है जो अपनी मनमानी से बिल दे रहे हैं बगैर रीडिंग लिए न केवल बगैर देखे अंकलित खपत के बिल दे रहे हैं बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने हाथ ऊपर कर लिए हैं और दुकानदारों को भी मनमानी बिल दिए जा रहे हैं नगर के लोगों ने चेतावनी दी है के अगर बगैर रीडिंग लिए और  बगैर चेक कीजिए किसी को भी बढ़ोतरी बिल दिए गए तो एक बड़ा आंदोलन जनता के द्वारा और जो लोग परेशान हैं उनके समक्ष किया जाएगा इसमें कोई राजनीति नहीं होगी क्योंकि यह सभी लोगों की समस्या है आमजन लोगों की ऐसा नगर के कुछ लोगों ने बताया जब तक यह लोकल के दलाल नहीं भगाए जाएंगे जब तक ऐसे ही बिल आते रहेंगे खुद मैं खुद परेशान व्यक्ति जिनका बगैर एवरेज बिल दिए जा रहे हैं वह लोग अब सड़क पर उतरे ऐसी जानकारी नगर के कुछ आमजन लोगों ने दी है

सॉफ्ट पोर्न केस:शिल्पा शेट्टी ने 29 संस्थानों पर दर्ज कराया 25 करोड़ की मानहानि का मुकदमा, कई न्यूज चैनल, वेबसाइट, यू-ट्यूब चैनल, गूगल और फेसबुक को बनाया आरोपी

Image
सॉफ्ट पोर्न केस में पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटे जाने से नाराज एक्ट्रेस ने 29 मीडिया संस्थानों और यूट्यूब चैनलों पर 25 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। शिल्पा शेट्टी ने मीडिया पर अपनी छवि को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया है। एक्ट्रेस का आरोप है कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद मीडिया में उनके नाम को बदमान किया गया और भ्रामक खबरों से उनकी छवि खराब हुई। इस मामले में अदालत कल सुनवाई करेगी। एक्ट्रेस ने अदालत से इस मामले मीडिया की गलत रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी बनाया आरोपी एक्ट्रेस के अनुसार कई मीडिया हाउस ने झूठी और मानहानिकारक खबरें दिखा रहे हैं जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है। खास बात ये है कि शिल्पा ने फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने मांग की है कि ऐसे मीडिया हाउस उनके खिलाफ लिखी गईं सभी प्रकार अपमानजनक खबरों को हटाए। मीडिया रिपोर्ट में शिल्पा का नाम जोड़ा जा रहा है राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद से मीडिया में शिल्पा शेट

शिक्षा नीति के एक साल पूरे होने पर बोले मोदी, 11 भाषाओं में होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

Image
  बीते एक साल में देश के सभी शिक्षाविदों ने नई शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने में बहुत मेहनत की है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते एक साल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार बनाकर बहुत से फैसले लिए गए। हमें यह याद रखना है कि नई शिक्षा नीति ही भविष्य के भारत का आधार तैयार करेगी और तमाम अन्य फैक्टर्स में से सबसे अहम कारण होगी। 21वीं सदी का आज का युवा अपनी व्यवस्था और अपनी दुनिया को अपने ही हिसाब से बनाना चाहता है। ऐसे में उसे एक्सपोजर चाहिए और पुराने बंधनों से मुक्ति चाहिए।  हम देख सकते हैं कि छोटे कस्बों और गांवों से निकले युवा कैसे-कैसे कमाल कर रहे हैं। हम टोक्यों ओलंपिक में भी देख सकते हैं कि भारत के सुदूर इलाकों से निकले युवा भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर मशीन लर्निंग तक में युवा में अपना परचम लहराने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। यही युवा भारत के स्टार्टअप सिस्टम में क्रांति ला रहे हैं। डिजिटिल इंडिया को नई गति दे रहे हैं। आप कल्पना कीजिए कि जब इस युवा पीढ़ी को अपने सपनों के अनुरूप वातावरण मिलेगा तो उनकी शक्ति कितनी ज्यादा बढ़ जाएगी देश का युवा कभी भी बदलेगा स्ट्रीम

मकबूल दयावान जनकल्याण समिति द्वारा थाना प्रभारी सहित स्टॉफ का कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित।

Image
ऋषभ यादव ओबैदुल्लागंज(सं):-ओबैदुल्लागंज पुलिस थाना में मकबूल दयावान जन कल्याण समिति द्वारा थाना प्रभारी सहित स्टाफ को किया कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।समिति ने थाना परिसर में पहुंचकर थाना प्रभारी आशीष सप्रे के साथ पुलिस स्टाफ का सम्मान किया गया।इस अवसर पर ओबैदुल्लागंज थाने के उपनिरीक्षक सुखदेव भालेकर का भी सम्मान किया गया।समिति द्वारा यह सम्मान कोविड-19 कोरोना महामारी के समय पुलिस द्वारा 24 घंटे अपनी जान की परवाह किए बिना जो मानवीयता के कार्य किए उसके लिए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।वही थाना परिसर में मौजूद अधिकारियों ने भी समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

मुंबई से पहुंची रायपुर युवती अपने दोस्त से मिलने,नशे के हालत में सड़क पर फेंक निकले युवक

Image
अंजना मिश्रा ( प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस ) रिपोर्टर  रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में सुबह सड़क किनारे मिली युवती की जानकारी देते हुए रायपुर पुलिस ने मीडिया को बताया है कि उक्त युवती पिछले 2 दिनों से नशे की हालत में घूम रही है। युवती मूल नवी मुंबई की निवासी है और अपने दोस्त अजय से मिलने राजधानी रायपुर पहुँची थी जिसका मोबाइल भी दो दिनों से बंद है। मरीन ड्राइव में नशे की हालत में बेहोश पड़ी युवती को मेकाहारा में इलाज़ के लिए भेजा गया था जहां से युवती को सिविल लाइन थाना लाकर समझाइश देते हुए सखी सेंटर में रखा गया था। पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि युवती कल सखी सेंटर में झगड़ा-लड़ाई कर फरार हो गयी है जिसके बाद आज डायल 112 को मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने तत्काल गंभीर अवस्था में पड़ी युवती को मेकाहारा में भर्ती कराया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक युवती के पिता का देहांत हो चुका है और मेकाहारा अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक युवती नशे की हालत में अस्पताल लायी गयी है। फिलहाल उसके होश में आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवती के साथ कोई अनहोनी घटना घटी है या नहीं?? फिलहाल पुलि

एक कमरे में रहने को मजबूर प्रत्युषा बनर्जी के पैरेंट्स, बेटी का केस लड़ने में गंवा बैठे सबकुछ -

Image
 प्रत्युषा बनर्जी की मौत ने उनके पैरेंट्स की जिंदगी बदल दी है. अपनी एकलौती बेटी के इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे पैरेंट्स अपनी इस लड़ाई में सबकुछ गवां चुके हैं. हालात ऐसे हैं कि वे अब एक रूम किचन में रहने को मजबूर हो गए हैं.  प्रत्युषा की मौत के बाद इस तरह से जी रहे हैं उनके पैरेंट्सएक रूम में रहने को मजबूर हैंचाइल्ड केयर सेंटर में काम करती हैं मां जब 1 अप्रैल 2016 को टीवी जगत का पॉपुलर चेहरा प्रत्युषा बनर्जी की मौत की खबर आई, तो पूरी इंडस्ट्री शॉक में चली गई थी. फैंस का भी इस खबर पर यकीन  करना मुश्किल हो गया था. ऐसे में प्रत्युषा के जाने के साढ़े पांच साल बाद भी उनकी मौत पहेली बनी हुई है. एक ओर जहां इस घटना को सुसाइड करार दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रत्युषा के पैरेंट्स का मानना है कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ है.  इसी पहेली को सुलझाने में प्रत्युषा के पेरेंट्स पिता शंकर बनर्जी और मां सोमा बनर्जी ने अपना सबकुछ गवां दिया है. जब aajtak.in ने उनसे संपर्क किया, तो पहले उनका यही जवाब था कि 'हमारा तो सबकुछ लुट चुका है. हम किस बारे में बात करें.'  उसकी मौत के साथ हमारा सबकुछ चला गया

आयुष्मान कार्ड होगा पास तो बढ़ जाएगी स्वस्थ जीवन की आस -इमरजेंसी में बिना समय गंवाए मिलेगा इलाज का लाभ - आकस्मिक बीमारियों में होता है एक-एक पल कीमती

Image
   लखनऊ, 29 जुलाई-2021 । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत का आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) आपकी जेब में है तो किसी भी आकस्मिक बीमारी में बिना वक्त गंवाए चिकित्सक आपको नया जीवन दे सकते हैं, क्योंकि कुछ आकस्मिक बीमारियों में एक-एक पल की बड़ी अहमियत होती है । यही कारण है कि केंद्र व प्रदेश सरकार वह हरसम्भव कदम उठा रही है कि पात्र लाभार्थियों का जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बना दिया जाए ताकि उनको किसी भी आड़े वक्त में इलाज के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े और न ही कर्ज लेकर इलाज के लिए विवश होना पड़े । इसी को ध्यान में रखते हुए अब घर व गाँव के करीब शिविर लगाकर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं । इसलिए अगर आप योजना के पात्र लोगों की सूची में हैं तो नौ अगस्त तक चलने वाले विशेष आयुष्मान पखवाड़े में आस-पास लगने वाले शिविर में जाकर मुफ्त में कार्ड बनवा सकते हैं । आयुष्मान भारत योजना देश में कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त में सालाना पांच लाख रूपये तक की बीमा कवरेज मुहैया कराती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी और पूरी तरह से सरकारी खर्च पर चलने वाली स्वास्थ्य बीमा योजना है । इसम

हमीदिया अस्पताल में शुरु होते ही गहरी नींद में चली गई स्लीप लैब, दो साल में एक भी जांच नहीं

Image
 भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में दो साल पहले 15 लाख रुपये से खरीदी गई स्लीप लैब (पॉलीसोमनोग्राफी मशीन) आने के साथ से ही गहरी नींद में है। इस मशीन को आने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया गया है। इसके बाद से आज तक उस कक्ष का ताला ही नहीं खोला है। इसकी वजह यह है कि जांच के लिए टेक्नीशियन होना चाहिए। पर अभी तक टेक्नीशियन की भर्ती ही नहीं हो पाई है। बता दें कि यह मशीन मेडिसिन विभाग के अधीन है। डॉ. टीएन दुबे एचओडी थे, उस वक्त यह मशीन खरीदी गई थी। मशीन से नींद के दौरान मस्तिष्क में चलने वाली तरंगों का किया जाता है अध्ययन : इस मशीन से नींद की स्थिति, सोते वक्त ऑक्सीजन की मात्रा, नींद के दौरान मस्तिष्क में चलने वाली तरंगों आदि का अध्ययन किया जाता है। खर्राटे की बीमारी की जांच भी इससे की जाती है। नींद की जांच के लिए अस्पताल में एक कक्ष तैयार किया जाता है। रात में मरीज के सोने के बाद जांच की जाती है। निजी अस्पताल में इस जांच का खर्च 1500 से 2000 रुपये है। हमीदिया में मशीन चालू रहती तो आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों की यह जांच मुफ्त में हो जाती। अन्य मरीजों की जांच भी दर तय होने के बाद करीब 200 मे

संस्था के सदस्य अपने दायित्व को समझें - डॉ. शहाबुद्दीन शेख

Image
    किसी भी स्वैच्छिक संस्था के सदस्य को अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए संस्था के हित में काम करना चाहिए। इस आशय का प्रतिपादन राष्ट्रीय शिक्षक  संचेतना के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र ने किया। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की आयोजन समिति की बैठक में वे अध्यक्षीय उद्बोधन दे रहे थे। डॉ. शहाबुद्दीन शेख ने आगे कहा कि संस्था की सदस्यता ग्रहण करना हमारे लिए गौरव की बात है। अतः संस्था के प्रति निष्ठा, आदर व अपनेपन की भावना होनी चाहिए। संस्था को एक परिवार समझकर उसकी प्रगति में प्रमाणिकता से सहयोग करना चाहिए।      राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा अशोक जाधव,मुबंई ने कहा कि संगठन को अपना समझ कर सदस्यगण उसके लिए समय दें। नियुक्ति के अनुसार सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभाये।      राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर,छ.ग. ने कहा कि सदस्य गण पद की गरिमा बनाए रखें। संस्था के हर उपक्रम में सहभाग देना और अन्यों को प्रेरित करना संस्था सदस्यों की अहम जिम्मेदारी है।  

7, लोककल्याण मार्ग पर भेजें मोबाइल की बातचीत, रुक जाएगी जासूसी- बोले पुण्य प्रसून बाजपेयी, लोग करने लगे ट्रोल

Image
 पेगासस मामले पर सियासत जारी है। विपक्ष इस मामले को लेकर हमलावर है और सदन में भी सरकार को घेरा। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी पेगासस मामले पर तंज कसते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ताना मारते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘जासूसी रुक जाएगी… सभी नागरिक अपने मोबाइल की बातचीत कागज पर लिखकर 7, लोक कल्याण मार्ग, दिल्ली के पते पर भेजें।’ आपको बता दें कि यह प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है। बाजपेयी की इस पोस्ट को देख कर ढेरों लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे। तमाम यूज़र बाजपेयी की खिंचाई करने लगे। एक यूजर ने कहा- ‘हम ऐसे ही दे देंगे फोन भारत सरकार को। तिकड़मबाज अपना मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए क्यों नहीं दे देते? कोर्ट में क्यों नहीं जाते? किस बात का डर है? वैसे देशद्रोहियों की पहचान के लिए राजा महाराजा गुप्तचर रखा करते थे, रखना भी जरूरी है।’ रजनीश कुमार कश्यप बोले- ‘जिसकी हुई है, या जो इल्जाम लगा रहे हैं, वो पहले शिकायत लिख कर मोबाइल को जमा कराएं थाने में। दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा। बरगलाओ मत, मोदी जी को बदनाम करने का दूसरा बहाना ढूंढो। सीपी जैन नाम के यूज

किसान संघ कार्यकरणी का निर्वाचित*

Image
  * अजय राज केवट* *प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* शाजापुर अखिल भारतीय किसान संघ तहसील पोलाय कला जिला शाजापुर का अभ्यास वर्ग मैं युवा वाहिनी संयोजक रमेश जी दांगी प्रांत जिला अध्यक्ष घनश्याम जी पाटीदार जिला मंत्री खाम सिंह परमार सहामंत्री सवाई सिंह जी कार्यालय मंत्री लखन सिंह जी राजपूत कोषा अध्यक्ष सोहन सिंह जी और सभी वरिष्ठ जनों के द्वारा पोलाय कला तहसील हमें किसान संघ कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया जिसमें अध्यक्ष विक्रमसिह जी देथलीया  उपाध्यक्ष घासीराम जी दांगी पहलाद सिंह जी परमार इंदर सिंह जी परमार मंत्री रमेश जी परमार सा मंत्री मनोज जी परमार युवा वाहिनी अशोक जी कलाकार मीडिया प्रभारी जयप्रकाश जी चौधरी जैविक प्रमुख माखन सिंह जी पाटीदार महिला संयोजक संगीता जी रोडवेज सदस्य विष्णु जी परमार चरण सिंह जी आंजना मुकेश जी रोडवेज अरुण जी पाटीदार गिरिराज जी दांगी कमल जी बागवान लॉर्ड सिंहा जी टेवा रमेश चंद डांगी देवराज डांगी सभी नवीन कार्यकर्ताओं का समिति द्वारा 3 वर्ष के लिए निर्वाचित किया गया है उन सभी का स्वागत किया गया

Dhanbad Judge Death: हाईप्रोफाइल केस की सुनवाई कर रहे जज की सड़क हादसे में मौत, CCTV से बढ़ी हत्या का आशंका

Image
  धनबाद.  मॉर्निंग वॉक पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की दुर्घटना​ में मौत का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उससे काफी हद तक यह स्पष्ट हुआ है कि ऑटो ने टक्कर जानबूझकर मारी. पूर्व विधायक के करीबी रंजय हत्याकांड जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई करने वाले जज की मौत को हत्या का मामला मानकर पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है. पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि जल्द ही इस कांड का खुलासा कर दोषियों को सज़ा दिलवाई जाएगी. वहीं, विधायक ने इस केस में सीबीआई जांच की मांग कर दी है. धनबाद के जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश उत्तम आनंद बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी रणधीर वर्मा चौक के नज़दीक एक ऑटो ने उन्‍हें टक्कर मार दी थी. टक्कर से मारे गए जज की मौत की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें दिखाई दिया कि टेम्पोनुमा ऑटो पहले सीधे सड़क पर जा रही था और जज सड़क किनारे वॉक कर रहे थे. लेकिन आचनक सड़क किनारे आकर ऑटो जज को टक्कर मारकर फरार हो गया. अब पुलिस इस मामले में हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है लेकिन मीडिया से दूरी बना रखी है. चोरी के ऑटो का किया गया इस्तेमाल! ताज़ा खबरों की माने

Kerala में Corona की संक्रमण दर 11 फीसदी से हुई ज्यादा, राज्य में देशभर के 50 प्रतिशत मामले आ रहे हैं सामने

Image
  नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) की रफ्तार कम हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में नए मामलों की संख्या काफी कम हो गई है, लेकिन इस बीच केरल में कोविड-19 (Covid-19 in Kerala) के लगातार बढ़ रहे नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य में पिछले 2 दिनों से रोजाना 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो देशभर के दैनिक मामलों के 50 फीसदी से ज्यादा हैं. केरल में 24 घंटे में 22056 नए केस आए सामने केरल में बुधवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 22056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33 लाख 27 हजार 301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16457 हो गई. इस दौरान 17761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31 लाख 60 हजार 804 हो गई है और राज्य में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों (Coronavirus Active Case in Kerala) की संख्या 1 लाख 49 हजार 534 हो गई है. केरल में कोरोना से संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत केरल में पिछले 4 हफ्तों से कोरोना वायरस (Coronavir

नई सिविल अस्पताल में मरीज को भर्ती करने की बात को लेकर सीएमओ के साथ ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टरों ने किया झगड़ा

Image
अंजना मिश्रा  सूरत -नई सिविल अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टरों की दादागिरी करने का मामला सामने आया है। बुधवार शाम को ट्रॉमा सेंटर में सड़क दुर्घटना में घायल युवक को हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर ने भर्ती करने से मना करने पर सीएमओ ने मरीज को भर्ती कर वार्ड भेजा तो हड्डी रोग विभाग का एक निवासी ट्रॉमा सेंटर आया और डॉक्टर से गाली-गलौज की.  सिविल अस्पताल में रेजिडेंट और सीएमओ के बीच चर्चा के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई थी । विभिन्न विभागों में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा वार्ड में भर्ती नहीं किए जाने के ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी मरीजों के आने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।  अस्पताल के अधीक्षक ने विभाग के कुछ डॉक्टरों की जानबूझकर लापरवाही के चलते सीएमओ को आदेश दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर किसी विभाग का डॉक्टर मरीज को दो घंटे तक वार्ड में भर्ती नहीं करता है तो सीएमओ द्वारा मरीज को तत्काल किसी भी वार्ड में भर्ती किया जा सकता है. ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ जब बुधवार को मरीज को वार्ड में भर्ती के लिए भेजते हैं। तब रेजिडेंट डॉक्टर सीएमओ से झगड़ा करने

बीजेपी को हराने के लिए सबको एक होना जरूरी, सोनिया से मिलकर बोलीं ममता बनर्जी

Image
  नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Mamata Banerjee) और वायनाड से सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को को हराने के लिए सबको एक होना जरूरी है. बैठक के बाद ममता ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात, पेगासस विवाद, विपक्षी एकजुटता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. ममता ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही और राहुल गांधी भी इसमें मौजूद रहे. ममता बनर्जी ने कहा कि पेगासस मामले पर जनता को सच जानना जरूरी है. ममता बनर्जी ने कहा कि सोनिया गांधी भी विपक्ष की एकजुटता चाहती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्थानीय पार्टियों पर विश्वास करती है और स्थानीय पार्टियां कांग्रेस पर. ममता बोलीं- मैं नेता नहीं कार्यकर्ता हूंये पूछे जाने पर कि क्या वह विपक्ष का नेतृत्व करेंगी, ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सबको साथ आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अकेले मैं कुछ भी नहीं हूं,