मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं के परीक्षा पर‍िणाम 15 से 20 अप्रैल के बीच घोषित हो सकते है

 


सत्य नारायण सेन

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस शाजापुर

भोपाल। मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अब भी 15 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य बाकी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने पांच अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य करने के निर्देश दिए हैं, ताकि समय से परिणाम घोषित किया जा सके। मूल्यांकन कार्य 22 फरवरी से जारी है। अब तक 90 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य पूरा होना चाहिए था, लेकिन अब भी लक्ष्य से पीछे है । कई विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं होने के कारण मूल्यांकन कार्य धीमा है। अधिकारियों का कहना है कि नौवीं व 11वीं की वार्षिक और 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कारण भी मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) ने समन्वयक केंद्र का निरीक्षण कर मूल्यांकन से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के स्कूल के प्राचार्यों को आदेश जारी कर शिक्षकों को रिलीव करने के लिए आदेश जारी किया है।

राजधानी के माडल स्कूल में समन्वयक केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 17 स्कूलों के शिक्षक मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित पाए गए थे। इन स्कूलों के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में भेजने के लिए प्राचार्यों को डीईओ ने आदेश जारी किया है ।इसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, बायोलाजी, फिजिक्स जैसे विषयों की लगभग पूरी कापियां चैक हो चुकी है, जबकि भूगोल, केमेस्ट्री जैसे विषयों की कापियां मूल्यांकन के लिए शेष रह गई है। डीइओ अंजनी कुमार त्रिपाठी का कहना है कि 10वीं व 12वीं का मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक पूरा कर दिया जाएगा ।

रिजल्ट तैयार करने में लगेंगे 10 दिन

अभी तक मूल्यांकन कार्य धीमी गति से चल रहा था, लेकिन होली के बाद तेजी आई है । मूल्यांकन कार्य पांच अप्रैल को पूरा होगा । इसके बाद 10वीं 8व 12वीं का रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। करीब 10 दिन रिजल्ट बनाने में लगेंगे। 15 से 20 अप्रैल के बीच 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल