बागेश्वर धाम जा रहे पुलिसकर्मियों की बस खाई में गिरी, 10 घायल, मुरैना में बस पलटने से 25 यात्री जख्मी

 


छतरपुर से ड्यूटी पर बागेश्वर धाम जा रहे पुलिसकर्मियों से भरी बस खाई में जा गिरी और पेड़ से टकरा गई. हादसा सुबह साढ़े चार बजे रेलवे ब्रिज पर ऑटो रिक्शा को बचाने के चक्कर में हुआ. इस हादसे में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.

सभी पुलिसकर्मी दतिया के हैं, जो आचार संहिता लागू होने के बाद ड्यूटी पर छतरपुर आए हैं. इस पुलिस अधिकारियों को मंगलवार (2 मार्च) की सुबह बागेश्वर धाम में ड्यूटी पर लगाया गया था

घायल सभी पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. इनमें से 9 पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगी है, जबकि एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. 

25-30 से फीट नीचे उतरी बस

एडिशनल पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के अनुसार, सभी पुलिसकर्मी दतिया बटालियन के थे. वह सभी बस में सवार होकर बागेश्वर धाम ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे ब्रिज के पास सामने से ऑटो आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी 25 से 30 फीट नीचे उतर गई, जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. 

घटना में ये पुलिसकर्मी हैं घायल

इस हादसे में 55 वर्षीय बुधनाराम, 35 वर्षीय संजय बट्टी, 33 वर्षीय उदयभान सिंह, 55 वर्षीय कोकसिंह, 60 वर्षीय नजराम, 25 वर्षीय अतेन्द्र सिंह, 27 वर्षीय भीम सिंह दांगी, 48 वर्षीय जगदीश सिंह, 26 वर्षीय शाहरुख खान और 56 वर्षीय देवेन्द्र कुमार घायल हो गए हैं. इनमें से प्रधान आरक्षक जगदीश प्रसाद को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल