सुनीता केजरीवाल से मिले AAP के 55 विधायक, बोले- "इस्तीफा न दें CM केजरीवाल, जेल से चलाएं सरकार"


 

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आप के 55 विधायकों ने मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल , सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में है। 4 विधायक शहर से बाहर हैं। AAP विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात में कहा, दिल्ली की 2 करोड़ जनता केजरीवाल जी के साथ खड़ी है। CM अरविंद केजरीवाल किसी भी कीमत पर इस्तीफा न दें। जेल से दिल्ली की सरकार चलाएं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में हैं। अरविंद केजरीवाल जबसे ED की हिरासत में हैं तभी सीएम केजरीवाल की पत्नी ने मोर्चा संभाला हुआ है। हाल ही में सुनिता केजरीवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था, अभी तक की पूछताछ में कोई भी आरोप सामने नहीं आया है, फिर मुख्यमंत्री को जेल में क्यों रखा हुआ है। इन लोगों (विपक्ष) का एक ही मकसद है, केजरीवाल चुनाव से समय जेल के अंदर रहें बस।

सीएम की गिरफ्तारी के बाद से ही आप कार्यकर्ताओं की ओर से देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। केजरीवाल की गिरफ्तारी से सत्तारूढ़ बीजेपी के अलावा देश की अन्य राजनीतिक पार्टियां एक सुर में केंद्र के खिलाफ बोल रही हैं। आप नेता लगातार अपने बयान दे रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को केजरीवाल की गिरफ्तारी और ब्रिटिश शासन के बीच तुलना करते हुए कहा कि आज लोग “डरे हुए” हैं और यह देश के लिए “गंभीर चिंता” का विषय है। अरविंद केजरीवाल सहित अपने शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के बावजूद पार्टी “अभी भी खड़ी” है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च की रैली में इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता एकत्र हुए, जिससे भाजपा को झटका लगा। इसलिए सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल