मंच पर फफक-फफक कर रोने लगीं संघमित्रा मौर्य, चश्मा निकाल पोछे आंसू, वीडियो वायरल

 


बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन से पूर्व मंच पर बैठी सासंद की आंखों में अचानक से आंसू छलक आए। रोती हुई संघमित्रा के आंसू शायद बगल में कुर्सी पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी बैठी थीं। इस दौरान सासंद संघमित्रा ने बहते हुए आंसू रोकने के लिए दोनों हथेलियों से चेहरा छिपा लिया। लेकिन वहां मौजूद किसी शख्‍स ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखा जा सकता है। हालांकि, इसकी सफाई में खुद संघमित्रा मौर्य का कहना है कि वह एक कहानी सुनकर भावुक हो गई थीं।



सीएम योगी के आने से पहले सासंद संघमित्रा के रोने का यह वीडियो सामने आने के बाद तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं। चर्चा का दौर शुरू होना भी लाजिमी है। चर्चा है कि सासंद संघमित्रा शायद बदायूं लोकसभा क्षेत्र से टिकट कटने से आहत हैं, इसीलिए वह अपने आंसू नहीं रोक सकीं और मंच पर ही उनके आंसुओं का सैलाब आ गया। बदायू क्लब में सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए बने मंच पर रोती हुई सासंद संघमित्रा का यह वीडियो 16 सेकंड का है।

संघमित्रा मौर्य ने यह दी सफाई

जब इस बारे में संघमित्रा से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, मेरे बगल में माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी जी बैठी हुईं थीं। उस समय कार्यक्रम नहीं चल रहा था। उन्‍होंने राजा दशरथ की एक कहानी सुनाई। कहानी मार्मिक थी इसलिए मेरी आंखें भर आईं। मैं देश की आबादी का नेतृत्‍व करने वाली महिला हूं। इतनी कमजोर नहीं हूं।

जब उनसे पूछा गया कि क्‍या टिकट न देने की वजह से ऐसा हुआ तो उन्‍होंने कहा, यह गलत है। जहां तक बात है टिकट को लेकर ऐसा होता तो पहले दिन जब लोकसभा प्रत्‍याशी बदायूं आए तो मैं उनके साथ बरेली से बदायूं न आती, सारे दिन उनके साथ नहीं रहती। जिस तरह से मैं हृदय की गहराई से उनके साथ लगी हुई हूं वैसा नहीं करती। इसका टिकट न मिलने से कोई संबंध नहीं है।

गौरतलब है कि सासंद संघमित्रा मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में बदायूं से सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को हराया था। इस बार 2024 के चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काटकर संघ से जुड़े रहे स्थानीय प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य को सपा के शिवपाल के मुकाबले मैदान में उतारा है।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल