जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एसपी ने उदयपुरा विधानसभा में निर्वाचन तैयारियों का लिया जायजा


 अरूण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 


रायसेन जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर 01 अप्रैल से 03 तक दिया जा रहा है मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल द्वारा उदयपुरा पहुंचकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया इसके पश्चात उन्होंने विधानसभा क्षेत्र क्र-140 उदयपुरा के ईवीएम स्ट्रांग रूम शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बरेली तथा तहसील कार्यालय बरेली में उपकोषालय स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया कलेक्टर श्री दुबे द्वारा तहसील कार्यालय बरेली में निर्वाचन शाखा का भी निरीक्षण कर निर्वाचन कार्यवाहियों की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन और मतदान अधिकारियों से कहा कि वह पूरी लगन और निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त करें मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न कराने में मतदान दलो की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा गाइडलाइन का सभी भली-भांति अध्ययन कर लें तथा किसी भी प्रकार की शंका या समस्या होने पर प्रशिक्षण के दौरान ही समाधान कर लें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वह ईवीएम की कार्यप्रणाली, संचालन संबंधी प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से प्राप्त करें

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व, मतदान केंद्र पर एक दिन पूर्व की जाने वाली कार्यवाही मतदान के पूर्व की तैयारी एवं मॉकपोल, मॉकपोल का क्रम मॉकपोल के दौरान मशीनों का परिवर्तन मॉकपोल के पश्चात मशीनों की सीलिंग वास्तविक मतदान प्रारंभ मतदान केन्द्र में प्रवेश हेतु अनुमत्त व्यक्ति मतदान केंद्र पर मतदाताओं के प्रवेश का विनिमय मतदान केंद्र और आस पास निर्वाचन विधि का प्रवर्तन मतदान प्रक्रिया मतदान कें दौरान की विशेष स्थितियां, बैटरी का विस्थापन मतदान समाप्ति पर कार्यवाही निर्वाचन अभिलेख तैयार करना एवं पैकिंग बुकलेट प्रपत्र आदि की जानकारी दी गई

ईवीएम स्ट्रांग रूम उपकोषालय स्ट्रांग रूम तथा निर्वाचन शाखा का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री दुबे तथा एसपी श्री विकास शहवाल द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बरेली पहुंचकर उदयपुरा विधानसभा के ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया इसके उपरांत उन्होंने तहसील कार्यालय बरेली में उपकोषालय स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए तहसील कार्यालय में ही स्थित निर्वाचन शाखा का भी निरीक्षण कर कलेक्टर श्री दुबे ने निर्वाचन संबंधी कार्यवाहियों तथा तैयारियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों कर्मचारियो को दिशा-निर्देश दिए

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल