वो लगातार मेरा पीछा कर रहा था...', ट्रेनी IPS को ट्रेस करता था शख्स, हर आधे घंटे में भेज रहा था लोकेशन...हुआ चौंकाने वाला खुलासा


MP News: ग्वालियर में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की प्रशिक्षु महिला अधिकारी अनु बेनीवाल (IPS Anu Beniwal) की लोकेशन ट्रेस करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी करीब एक महीने से ट्रेनी आईपीएस के आने-जाने की जानकारी खनन माफिया के वॉट्सएप ग्रुप में शेयर कर रहा था. 

जिले के बिजौली थाने में प्रभारी के रूप में पदस्थ ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल ने aajtak.in को बताया, एक स्विफ्ट कार करीब 25 दिन से लगातार मुझे अपनी गाड़ी के आसपास दिखती थी. इसी बीच सोमवार रात रुटीन चेकिंग के लिए निकली तो थाने के बाहर वही कार फिर दिखी. संदेह होने पर मैंने थाने के एक पुलिस कॉन्स्टेबल को कार सवार से पास पहुंचाया. दोनों के बीच थोड़ी-बहुत बातचीत हुई कि कार सवार ने कॉन्स्टेबल का कॉलर पकड़ लिया. 
यह देख दूसरे पुलिसकर्मी दौड़े-दौड़े पहुंचे और कार सवार को पकड़कर थाने लाए. पूछताछ में आरोपी की पहचान मुरैना जिले के जौरा निवासी आमिर खान के रूप में हुई. आमिर खान वॉट्सएप पर 'लोकेशन' नाम से एक ग्रुप का एडमिन है और वह खनन से जुड़े माफिया को मुझ से जुड़ी हर एक लोकेशन भेजता था. यही नहीं, खनन कारोबार से जुड़े आरोपी के खुद के भी 9 डंपर हैं. 
प्रशिक्षु IPS महिला अधिकारी अनु बेनीवाल.
बिजौली थाने में अब आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 186 तक के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. आगे पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके हिसाब से धाराएं बढ़ाई जाएंगी. 

खुद के 9 डंपर और माफिया के लिए काम 
ग्वालियर ग्रामीण के बिजौली थाना इलाके में रेत खनन से जुड़ा कारोबार होता है. वहीं, ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल इसी थाने की प्रभारी हैं. उन्होंने हाल के दिनों में ही अवैध खनन से जुड़े दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई की है. इससे थर्राए खनन माफिया ने डंपर मालिक आमिर खान को सख्त मिजाज पुलिस अधिकारी की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगा दिया था ताकि समय रहते बचा जा सके. संभावना जताई जा रही है कि गिरफ्तार आरोपी कई बड़े खुलासे भी कर सकता है. 

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल